Chhattisgarh News
राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
एपीएल नमक की शेष मात्रा को बीपीएल राशनकार्ड धारियों को वितरण अक्टूबर से
दुर्ग। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों से संलग्न सामान्य एपीएल परिवारों को दस रूपये प्रति किलो की दर से दो किलो प्रति माह रिफाइंड आयोडाइज्ड नमक माह जून 2020 से वितरित किए जाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उचित मूल्य दुकानों में माह जून से माह सितंबर तक भंडारण किया गया है।
माह अक्टूबर 2020 से सामान्य एपीएल नमक का आवंटन समाप्त कर दिया जाएगा। 30 सितंबर 2020 की स्थिति में उचित मूल्य दुकानों में संग्रहित सामान्य बीपीएल राशनकार्ड धारकों को निर्धारित मासिक पात्रता अनुसार माह अक्टूबर में वितरण कराया कराया जाना है।