Barah Khadi

Barah Khadi In Hindi

Barah Khadi In Hindi | हिंदी वर्णमाला बारहखड़ी: हमने बचपन में पहली दूसरी क्लास में BarahKhadi का ज्ञान प्राप्त किया था. क, ख, ग, घ, ड इन वर्णों के चार्ट को देखकर अपनी स्लेट पर हजारों बार लिखा व मिटाया होगा. 12 खड़ी Hindi Alphabets – Barah Khadi Matra को हिंदी पढ़ना सीखना का पहला चरण माना जाता हैं. यदि बच्चों को मात्राओं एवं अक्षरों के अर्थ का ज्ञान कराकर सिखाया जाए तो वे जल्द ही हिंदी व अंग्रेजी बारहखड़ी सीखकर किताब पढ़ना सीख सकते हैं.