Anmol Vachan

दोबारा प्रयास करने से कभी

दोबारा प्रयास करने से कभी

दोबारा प्रयास करने से कभी

घबराएं नहीं क्योंकि इस

बार शुरुआत शून्य से नहीं

अनुभव से होगी....

रिश्ते ख़राब आसानी से किये जा सकते हैं

रिश्ते ख़राब आसानी से किये जा सकते हैं,

जबकि उन्हें बनाने में वर्षों का समय व्यतीत हो जाता है।

क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है

क्रोध मनुष्य का विवेक समाप्त कर देता है,

और सामान्य तौर पर क्रोध में लिए गए निर्णय अन्तंतः

अनुचित सिद्ध होते हैं।

दिल के मंदिरों में कहीं बंदगी नहीं करते

दिल के मंदिरों में कहीं बंदगी नहीं करते,

पत्थर की इमारतों में खुदा ढूंढ़ते हैं लोग।

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम

ना जीने की ख़ुशी ना मरने का गम,

हमे सिर्फ़ हैं उनसे ना मिलने का गम,

जीते हैं इसलिए कि हमारे कहलायेंगे वो,

मरते नही इसलिए कि अकेले रह जायेंगे वो.

इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए

इंसान अपनी नज़र में सही होना चाहिए,

क्योंकि दुनिया तो भगवान से भी दुखी है।

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,

यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,

जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

अगर दुनिया तोड़ने का काम करती है

अगर दुनिया तोड़ने का काम करती है,

तो उस खुदा का नाम, 

तुम्हे दोबारा जोड़ने का काम करता है !

गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है

गलत तरीके अपना कर सफल होने से यही बेहतर है,

सही तरीके के साथ काम करके असफल होना।

बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है

बुराई से असहयोग करना मानव का पवित्र कर्तव्य है।

– महात्मा गांधी सुविचार

चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है

चुनौतिया ही जिंदगी को रोमांचक बनाती है 

और इसी से आपके ज़िन्दगी का महत्त्व निर्माण होता है।

जीवन न तो भविष्य में है

जीवन न तो भविष्य में है,

और न ही भूतकाल में है,

जीवन तो सिर्फ वर्त्तमान में ही है.

कर्म सुख भले ही न ला सके

कर्म सुख भले ही न ला सके,

परन्तु कर्म के बिना सुख नहीं मिलता.

हम चीजो को उस तरह से नही देखते

हम चीजो को उस तरह से नही देखते,

जिस तरह से वे है बल्कि हम चीजो को,

उस तरह से देखते है जिस तरह के हम है।

लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है

लगातार श्रम करना ही आपकी सफलता का साथी है,

इसलिए श्रम को सकारात्मक बनाएं विनाशक नहीं। 

श्रम एक अपराधी भी करता है, 

लेकिन उसका लक्ष्य सिर्फ किसी को नुकसान पहुंचाना या फिर उसकी जान लेना ही होता है।

अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो

अपनी जिंदगी में अगर वाकई कुछ हासिल करना है तो,

अपने तरीकों को बदलों अपने इरादों को कभी नहीं ।

जिसके पास धैर्य है

जिसके पास धैर्य है,

वह जो चाहे वो पा सकता है…