English Grammar
अंग्रेजी वर्णमाला Alphabet में कुल 26 वर्ण / अक्षर ( Letters ) होते हैं। A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L, M, N, O, P, Q, R, S, T, U, V, W, X, Y, Z.
अंग्रेजी वर्णमाला के इन 26 वर्णों को दो भागों में बाँटा गया है -1. स्वर ( Vowel )
2. व्यंजन ( Consonant )
स्वर ( Vowels )
अंग्रेजी में 5 वर्ण स्वर होते हैं।
A, E, I, O, U.
व्यंजन ( Consonants )
स्वर के अलावा बांकी बचे 21 वर्णों को व्यंजन कहते हैं।
B, C, D, F, G, H, J, K, L, M, N, P, Q, R, S, T, V, W, X, Y, Z.
1. Capital Letters
A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L, M, N, O, P, Q, R, S, T, U, V, W, X, Y, Z.
2. Small Letters
a, b, c, d, e, f, g, h, i, j, k, l, n, o, p, q, r, s, t, u, v, w, x, y, z.
Parts Of Sentences
मुख्य तौर पर वाक्य के तीन भाग होते हैं कर्ता Subject, क्रिया Verb और कर्म Object जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
वाक्य ( Sentences ) में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है क्योंकि वाक्यों से किसी भी भाषा को पहचाना व समझा जाता है।
हमें सभी भाषाओं को बोलने या लिखने के लिए कुछ न कुछ शब्दों का इस्तेमाल करना पड़ता है। वाक्य का मतलब किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी बात को समझाने के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, उसको वाक्य कहते हैं। आइये वाक्य के प्रकार को समझते हैं।
अंग्रेजी में विराम चिह्न का बहुत ही महत्व है, क्योंकि हम अंग्रेजी हो या हिंदी में बोलते समय किसी भी वाक्य में कहीं न कहीं पर रुकते हैं या फिर अपने बातों के जरिये आप किसी को अपने वाक्यों को छुपे अर्थों का अहसास कराते हैं, वहीं पर हम किसी ना किसी विराम चिन्हों का प्रयोग करते हैं। आइये कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण विराम चिन्हों को जानते हैं।
अंग्रेजी वर्णमाला Alphabet में कुल 26 वर्ण / अक्षर ( Letters ) होते हैं।
A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L, M, N, O, P, Q, R, S, T, U, V, W, X, Y, Z.