Sport News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

बीसीसीआई की सालाना आम बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित

  • 12-Sep-2020
  • 448
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने 30 सितंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दी है चूंकि इसे ऑनलाइन आयोजित नहीं किया जा सकता। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रदेश ईकाइयों को इसकी सूचना दे दी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत है और उसे हर साल 30 सितंबर से पहले एजीएम करानी होती है।
Sport News बीसीसीआई की सालाना आम बैठक अनिश्चित काल के लिए स्थगित
शाह ने पत्र में कहा कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए तमिलनाडु सरकार के पंजीयन विभाग ने तमिलनाडु सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1975 के तहत पंजीकृत सोसायटी के लिये एजीएम आयोजित करने की तारीख 30 सितंबर 2020 से बढाकर दिसंबर 2020 कर दी है। मामले पर कानूनी राय लेने के बाद बीसीसीआई ने एजीएम बाद में बुलाने का फैसला किया है ।