Sport News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

हैमंड और गूच जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए जो रूट, जान लें पूर्व इंग्लिश कप्तान का खास कारनामा

  • 06-Jul-2022
  • 392
लंदन: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पिछले साल शुरू हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ संपन्न हो चुकी है. इस सीरीज का आखिरी मुकाबला इस साल एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच बर्मिंघम स्थित एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम को सात विकेट से बड़ी जीत मिली. मैच के हीरो मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) रहे. उन्होंने टीम के लिए दोनों पारियों में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली. बेयरस्टो को बेहतरीन पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इसके अलावा पुरे सीरीज के दौरान उम्दा प्रदर्शन करने के लिए पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजा गया.
Sport News हैमंड और गूच जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए जो रूट, जान लें पूर्व इंग्लिश कप्तान का खास कारनामा

पूर्व इंग्लिश कप्तान भारत के खिलाफ संपन्न हुए इस टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज रहे. उन्होंने सीरीज में पांच मुकाबले खेलते हुए नौ पारियों में 105.28 की औसत से सर्वाधिक 737 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से चार शतक और एक अर्द्धशतकीय पारी निकली. सीरीज के दौरान वह दो बार नाबाद भी रहे. इंग्लिश बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ खेले गए इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट के एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.https://news18.com