Chhattisgarh News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

मुख्यमंत्री बघेल झीरम मेमोरियल का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

  • 25-May-2022
  • 365
रायपुर, 24 मई 2022/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में इन दिनों बस्तर दौरे पर हैं। इस अभियान के तहत 25 मई को मुख्यमंत्री बघेल बस्तर जिला के जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत नानपुर और मंगलपुर में आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे। वहीं 25 मई को झीरम घटना की बरसी के मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल झीरम मेमोरियल का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।
Chhattisgarh News मुख्यमंत्री बघेल झीरम मेमोरियल का करेंगे वर्चुअल लोकार्पण
मुख्यमंत्री दोपहर 02.35 बजे नानपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा जगदलपुर विधानसभा अंतर्गत ही ग्राम तीरथगढ़ (मंगलपुर) प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3 बजे से ग्राम मंगलपुर में लोगों से भेंट-मुलाकात करेंगे। दोपहर 4.05 बजे मुख्यमंत्री का ग्राम मंगलपुर से प्रस्थान होकर दोपहर 4.20 बजे जगदलपुर आगमन होगा। जगदलपुर में पुलिस आवासीय परिसर का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के करकमलों से होगा। जगदलपुर में शाम 5.30 से 7.30 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे।