Sport News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

नेट अभ्यास पर लौटे स्मिथ, खेल सकते हैं आखिरी वनडे

  • 16-Sep-2020
  • 429
मैनचेस्टर। आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने मंगलवार को कहा कि स्टीव स्मिथ मंगलवार को नेट अभ्यास पर लौटेंगे और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे खेलेंगे । आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्मिथ को अभ्यास के दौरान कोचिंग स्टाफ का एक थ्रो सिर पर लगा था । वह पहले दो मैच नहीं खेल पाये ।
Sport News नेट अभ्यास पर लौटे स्मिथ, खेल सकते हैं आखिरी वनडे
लैंगर ने कहा कि स्मिथ ने सोमवार को रनिंग की और वह रिकवरी की राह पर हैं बशर्ते मैच की पूर्व संध्या पर पर्याप्त अभ्यास कर लें । तीसरा और आखिरी वनडे बुधवार को खेला जायेगा । लैंगर ने कहा ,‘‘ हम कनकशन के सारे प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं । वह सही दिशा में आगे बढ रहा है और उम्मीद है कि कल खेलेगा