Sport News

ऋषभ पंत का 25वां जन्मदिन, क्रिकेट में शानदार है अब तक का सफर

  • 04-Oct-2022
  • 202
ऋषभ पंत आज यानि 4 अक्टूबर को अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. पंत ने वर्ष 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उन्होने अपने इस सफर मे टीम इंडिया के लिए कुछ यादगार पारियां भी खेली हैं.
Sport News ऋषभ पंत का 25वां जन्मदिन, क्रिकेट में शानदार है अब तक का सफर

नई दिल्ली. भारत के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज (4 अक्टूबर) अपना 25वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होने 19 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. ऋषभ पंत ने खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करने में केवल चार साल ही खर्च किए. इस शानदार बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में भी टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है. इसके अलावा पंत घर के बाहर टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं.

ऋषभ पंत ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. उन्होने अभी तक 31 टेस्ट, 26 वनडे और 57 टी20 मुकबले खेले हैं. पंत ने टेस्ट में 2123, एकदिवसीय क्रिकेट में 840 जबकि टी20 में 933 रन बनाए हैं. अभी तक के करियर में ऋषभ पंत की कई यादगार पारियां भी शामिल हैं.

1. 159 बनाम ऑस्ट्रेलिया (2019)

ऋषभ पंत ने 2019 में कंगारू टीम के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जोरदार पारी खेली. उन्होने 159 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. उनकी इस पारी में 15 चौके और एक छक्का शामिल था.

2. 146 बनाम इंग्लैंड (2022)

बाएं हाथ के बल्लेबाज 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में गेंदबाजों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया. ऋषभ पंत ने मुश्किल समय में टीम इंडिया के लिए 111 गेंदो में 146 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पंत की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम 416 के एक मजबूत स्कोर तक पहुंची.

3. 125 बनाम इंग्लैंड

टेस्ट क्रिकेट के अलावा पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से 25 वर्षीय ने 113 गेंदो में नाबाद 125 रन बनाए. इस मुकाबले में हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत के बीच 133 रनों की मजबूत साझेदारी हुई. टीम इंडिया ने इस मैच को 47 गेंद रहते अपने नाम कर लिया था.
 

पिता के देहान्त पर भी नहीं छोड़ा क्रिकेट

ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. हालांकि, उनके इस सफर में कई मुसीबते भी आईं हैं लेकिन उन्होने हार नहीं मानी. ऐसा ही कुछ IPL 2017 में देखने को मिला, जब वह दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल रहे थे. टूर्नामेंट के बीच में पंत के पिता का निधन हो गया. इसके बावजूद उन्होने क्रिकेट में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और अंतिम संस्कार के दो दिन बाद ही मैच में वापस आ गए.