Chhattisgarh News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

शराब दुकान के सुपरवाइजर-स्टाफ डकार गए 26 लाख रूपए

  • 08-Jul-2020
  • 479
ऑडिट में बाहर आई हकीकत, शराब बेचकर गल्ले में महीनों से लगा रहे थे चूना, दुकानों में गफलत होने की आशंका के बारे में दो दिन पहले की थी
Chhattisgarh News शराब दुकान के सुपरवाइजर-स्टाफ डकार गए 26 लाख रूपए
रायपुर. शहर की शराब दुकानों में स्टॉक सेलिंग के बावजूद 'घटती' के बढ़ते मामलों के बीच लाखों रुपए गबन करने का मामला फूटा है। पंडरी अंग्रेजी शॉप से सुपरवाइजर समेत स्टाफ ने 26 लाख रुपए डकार लिए। यह रकम महीनों की सरकारी पूंजी है, जिसे बिना हिसाब के मिलान किए ही स्टाफ ने गायब किया है। सरकारी खजाने की बड़ी चोरी करने के मामले में आबकारी ने जांच तो की है, लेकिन रकम रिकवरी और अवैधानिक कृत्य करने के मामले में स्टाफ-सुपरवाइजर पर कार्रवाई का जिम्मा प्लेसमेंट कंपनी पर छोड़ दिया है। मंगलवार को पंडरी अंग्रेजी शराब दुकान में 26 लाख रुपए से ज्यादा का गबन किए जाने की पुष्टि हो गई है। आबकारी विभाग के जुड़े अफसरों ने दुकान के गल्ले में गड़बड़ी करते हुए बड़ी रकम पार होने की जानकारी दी है। अफसरों ने बताया, शराब दुकान में महीनों से गड़बड़ी चल रही थी। जितना स्टॉक आ रहा था, उसकी सेलिंग के बाद बिक्री राशि में धीरे-धीरे हेरफेर चलता रहा। आखिर में जब फाइनल ऑडिट रिपोर्ट बनी, तब एक बड़ी रकम के गबन हाेने के बारे में पता चला। फाइनल रिपोर्ट देखने के बाद आबकारी विभाग के कई बड़े अफसर सकते में आ गए हैं। जिला आबकारी उपायुक्त अरविंद पाटले ने कुछ ही समय पर जिले में चार्ज संभाला है। बड़ी गड़बड़ी उजागर होने के बाद उनका कहना है, चोरी की रकम कंपनी से वसूल की जाएगी। कर्मचारियों पर कार्रवाई कंपनी अपनी तरफ से तय करेगी।