Chhattisgarh News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

शिव महापुराण कथा सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा जी की राजधानी रायपुर में |

  • 09-Nov-2022
  • 398
राजधानी रायपुर में 09/11/2022 बुधवार से आयोजित चम्पेशवर शिव महापुराण कथा के अंतर्राष्ट्रीय कथाकार सीहोर वाले महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा अपने टीम के साथ मंगलवार को रायपुर पहुंचे।
Chhattisgarh News शिव महापुराण कथा सीहोर वाले पं. प्रदीप मिश्रा जी की राजधानी रायपुर में |

माना एयरपोर्ट पर आयोजक परिवार और आयोजन समिति के सदस्यों ने पंडित प्रदीप मिश्रा महाराज का स्वागत अभिनंदन किया। एयरपोर्ट से रवाना होकर शिव महापुराण के आयोजक बसंत अग्रवाल और उनकी टीम महाराज को साथ लेकर भारत माता चौक पहुंचे जहां हजारों की तादाद में उपस्थित भक्तजनों ने महाराज जी की एक झलक पाने के लिए बोल बम और हर हर महादेव के जयकारे लगाए।। सीहोर वाले महाराज जी की एक झलक पाने के लिए भक्त सुबह 04.00 बजे से ही सड़कों पर उतर आए थे, चारों ओर भक्तों का जमावडा लगा हुआ था। भारत माता चौक से दहीहांडी मैदान तक भक्तों की भारी भीड़ रही इस बीच जगह जगह महाराज जी का स्वागत सत्कार भक्तों ने किया। घोड़े रथ और बाजा गाजा के साथ भक्तों का काफिला आगे बढ़ा। महाराज जी की एक झलक पाने के लिए भक्तगण पलके बिछाए हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे, महाराज जी भी भक्तों के प्यार को देखते हुए अपनी गाड़ी से ऊपर खड़ा हो कर सभी का अभिवादन वंदन स्वीकार करते हुए, आगे बढ़ते गए, महाराज जी को देखने के लिए भारी संख्या में भक्त पीछे साथ साथ चलते रहें, और भारत माता चौक से कथा स्थल तक भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। इस दौरान भारत माता चौक पर महाराज जी के साथ समिति के प्रमुख चंदन बसंत अग्रवाल, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और आयोजन समिति के सदस्य उनके साथ चलते नजर आए। टीप:— 18 ऐकड में डोम पंडाल एवं 2000 भक्तों के रुकने की रूम व्यवस्था की गयी है, साथ ही पार्किंग की व्यवस्था कोटा ( रायपुर ) में व्यवस्था की गयी है, कार्यक्रम स्थल:— दहीहांडी मैदान (गुडयारी) रायपुर छत्तीसगढ़