Chhattisgarh News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

अंधविश्वासी युवकों ने ले ली डंडे से पीटकर ग्रामीण की जान

  • 31-Mar-2022
  • 381
कांकेर। दरअसल बस्तर संभाग के कांकेर जिले में कुछ लोगों ने जादू-टोना के संदेह में एक ग्रामीण की पीटकर हत्या कर दी गई है। आमाबेड़ा गांव में कुछ युवकों ने डंडे से बुरी तरह पीटकर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया।
Chhattisgarh News अंधविश्वासी युवकों ने ले ली डंडे से पीटकर ग्रामीण की जान

कांकेर। दरअसल बस्तर संभाग के कांकेर जिले में कुछ लोगों ने जादू-टोना के संदेह में एक ग्रामीण की पीटकर हत्या कर दी गई है। आमाबेड़ा गांव में कुछ युवकों ने डंडे से बुरी तरह पीटकर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। 

 

आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा की।

इस अवसर पर गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू जी एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। pic.twitter.com/3GOS6GdKPO

— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 29, 2022

मिली जानकारी के अनुसार , लदू राम कुमेटी नाम के एक व्यक्ति की कांकेर के आमाबेड़ा गांव हत्या कर दी गई है। मृत व्यक्ति को आलानार घोटुल आंगन में गांव के रहने वाले 25 वर्षीय कांडे कुमेटी और 21 साल के रामा कुमेटी ,और 23 साल के हिराऊ कुमेटी ने डंडे बुरी तरफ पीटकर कर मार डाला है।
तीनो युवक हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद गायब हो गए थे ,जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की घटना घटने केतत्त्काल बाद कांकेर पुलिस को मुखबिर के जरिये जानकारी मिली कि तीनों आरोपी आमाबेड़ा के ही एक घर में छुपे हुए हैं। पुलिस ने तत्काल तीनो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे सच जानने की कोशिश की ,तो उन्होंने अपना अपराध कुबूल कर लिया। पुलिस ने युवकों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद कर लिया है। इधर मृतक के परिवार वालों का कहना है कि लदू राम कुमेटी बेहद ही सरल व्यक्ति था और वह जादू टोन जैसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं रहा है।