Chhattisgarh News

गरियाबंद कोविड अस्पताल के समीप पहुंचे दो दंतैल हाथी, वन विभाग सतर्क

  • 18-Oct-2022
  • 232
गरियाबंद। दो दंतैल हाथी जो पांडुका परिक्षेत्र में पिछले दो महीने से आतंक मचा रखा है वो दोनो दंतैल जंगली हाथी अब जिला मुख्यालय के करीब कोविड अस्पताल में पहुंचगए है। इसकी पुष्टी गरियाबंद वन विभाग के एसडीओ मनोज चंद्रकार द्वारा किया गया, साथ ही कोविड अस्पताल के सीसी टीवी में भी इसका प्रमाण पाया गया है ।आपको बता दे कि दो दंतैल हाथी जो पिछले वर्ष पांडुका क्षेत्र में ही दो लोगो को मौत के घाट उतार दिया था वो हाथी पिछले दो माहिने से पांडुका क्षेत्र के विचरण कर रहा था, जो आज मंगलवार के सुबह गरियाबंद मुख्यालय के कोविड अस्पताल के समीप सुबह चार बजे पहुंच गया।
Chhattisgarh News गरियाबंद कोविड अस्पताल के समीप पहुंचे दो दंतैल हाथी, वन विभाग सतर्क

इसे कोविड अस्पताल के सीसी टीवी में कोविड अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा देखा गया और इसकी जानकारी गरियाबंद वन विभाग को दिए ।इस बात की जानकारी मिलते ही वन विभाग सतर्क हो गया और लोगो के साथ हाथी की सुरक्षा में लग गए। वही एसडीओ मनोज चंद्रकार ने बताया कि ये दोनों दंतैल हाथी काफी खतरनाक है जिसके चलते जहां वे हाथी देखे गए उस क्षेत्र से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी तक पड़ने वाले सभी ग्रामो के लोगो को सतर्क किया जा चुका है और लोगो को जंगल मे न जाने की अपील कर हमारे कर्मचारियों के साथ हाथी की तलाश किया जा रहा है ये दोनों हाथी गरियाबंद से मैनपुर मुख्यमार्ग में जाते हुए सीसी टिवी में दिख रहे है।