Sport
विराट कोहली ने रिवार रात पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की नाबाद पारी खेल एक बार फिर पूरी दुनिया को बता दिया कि उन्हें 'चेज मास्टर' क्यों कहा जाता है। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली की पारी की शुरुआत तो काफी धमी रही थी, मगर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, वैसे-वैसे किंग कोहली ने भी अपनी पारी की रफ्तार बढ़ाई। आखिरी गेंद पर खत्म हुए इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीता। मैच के बाद भारतीय पूर्व कप्तान ने अपनी इस पारी को टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी बताया। इससे पहले वह 2016 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 82 रनों की नाबाद पारी को सर्वश्रेष्ठ मानते थे।
इस पारी के दम पर विराट कोहली का टी20 वर्ल्ड कप में बैटिंग औसत 300 के भी पार पहुंच गया है। विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें एक बार ही पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें आउट करने में कामयाब रहे हैं। यह अफसर भी पिछले साल उन्हें दुबई में मिला जब शाहीन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वह आउट हुए।
विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले मैच 2012 में खेला था, इस दौरान उन्होंने 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी, इसके बाद 2014 और 2016 में उन्होंने क्रमश: 36* और 55* रन बनाए थे। वहीं पिछले साल दुबई में कोहली 57 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में कोहली ने कुल 308 रन बनाए हैं और उनका औसत भी 308 का ही है। वहीं इस टीम के खिलाफ उनके स्ट्राइक रेट की बात करें तो 132.75 का है। कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग औसत देख ब्रैडमैन भी फीके नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं बात टी20 वर्ल्ड कप में लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके बैटिंग एवरेज की बात करें तो वह भी 270.50 का है। कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में लक्ष्या का पीछा करते हुए 22 पारियों में कुल 541 रन बनाए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सफलतापूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली के औसत की बात करें तो वह 518 का है। कोहली के ये आंकड़ें एकदम अविश्वसनीय हैं।