Sport News

Women's Asia Cup 2022 1st Semifinal: दमदार जीत के साथ भारत फाइनल में, PAK से हो सकती है खिताबी जंग

  • 13-Oct-2022
  • 229
महिला एशिया कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और थाइलैंड के बीच बांग्लादेश के सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने 74 रनों से मैच जीतकर फाइनल का टिकट कटा लिया है।
Sport News Women's Asia Cup 2022 1st Semifinal: दमदार जीत के साथ भारत फाइनल में, PAK से हो सकती है खिताबी जंग

Namita Shuklaलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्ली
Thu, 13 Oct 2022 11:27 AM

महिला एशिया कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और थाइलैंड के बीच सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला गया। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए, जवाब में थाइलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 74 रन ही बना पाई। शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने क्रम से 42 और 36 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने तीन जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए। यह मैच पूरी तरह से एकतरफा ही रहा।

11:24 AM: आखिरी ओवर में थाइलैंड ने एक विकेट और गंवाया और 20 ओवर में 9 विकेट पर 74 रन ही बना पाई। इस तरह से भारत ने 74 रनों से मैच जीतकर एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है। जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान या श्रीलंका से हो सकता है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज ही दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाना है।

11:16 AM: राजेश्वरी गायकवाड़ ने 18.4 ओवर में थाइलैंड को सातवां झटका दिया। थाइलैंड ने 71 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं। भारत का फाइनल में पहुंचना अब तय हो चुका है। अगली ही गेंद पर राजेश्वरी ने एक और विकेट लिया। थाइलैंड की टीम 71 रनों पर आठ विकेट गंवा चुकी है।11:15 AM: शेफाली वर्मा ने कनोह को आउट कर थाइलैंड को छठा झटका दिया। 17.6 ओवर में 71 रनों पर टीम ने छठा विकेट गंवाया।

जायरा वसीन और सना खान के बाद भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफशा ने छोड़ी इस्लाम के लिए फिल्म इंडस्ट्री, कहा- 'सब खत्म करने का इरादा...'
11:11 AM: 17वें ओवर की आखिरी गेंद थाइलैंड ने पांचवां विकेट गंवाया। स्नेह राणा की गेंद पर बूचथम 21 रन बनाकर आउट हुईं। 

10:36 AM: 7.5 ओवर में थाइलैंड ने चौथा विकेट गंवाया। रेनुका सिंह की गेंद पर सुथिरुआंग 1 रन बनाकर आउट हुईं। थाइलैंड ने 8 ओवर में महज 22 रन बनाए हैं और चार विकेट गंवा दिए हैं।

10:29 AM: 6.1 ओवर में थाइलैंड ने 18 रनों पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। दीप्ति शर्मा ने तिपोच को महज पांच रनों के स्कोर पर आउट किया। ऋचा घोष ने कैच लपका। 18 रनों पर थाइलैंड तीन विकेट गंवा चुका है।

10:25 AM: 4.1 ओवर में थाइलैंड को 10 रनों पर दूसरा झटका लगा। चंठम चार रन बनाकर आउट हुईं। पूजा वस्त्राकर ने दीप्ति शर्मा की गेंद पर शानदार कैच लपका। थाइलैंड की टीम मुश्किल में नजर आ रही है। छह ओवर में महज 18 रन बने हैं, जबकि दो विकेट भी गिर चुके हैं।

10:16 AM: थाइलैंड को 2.5 ओवर में महज सात रनों के स्कोर पर पहला झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने कोंचरोएंकइ को पांच रनों पर आउट किया। शेफाली वर्मा ने कैच लपका।

10:05 AM: थाइलैंड की ओर से कोंचारोएंकइ और चंठम ने पारी का आगाज किया है। दो ओवर में थाइलैंड की टीम महज पांच रन बना पाई है। दीप्ति शर्मा ने एक जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार रन अपने-अपने पहले ओवर में खर्चे। 

09:58 AM: भारत ने 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए। पारी की आखिरी गेंद पर दीप्ति शर्मा 3 रन बनाकर आउट हुईं वहीं पूजा वस्त्राकर 13 गेंद पर 17 रन बनाकर नॉटआउट लौटीं। थाइलैंड की ओर से तिपोची ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।

09:50 AM: 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुईं। भारत ने 18 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बना लिए हैं। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा फिलहाल क्रीज पर हैं।

09:40 AM: भारत ने 15.4 ओवर में ऋचा घोष के रूप में चौथा विकेट 120 रनों पर गंवाया। 16 ओवर में भारत का स्कोर चार विकेट पर 121 रन। हरमनप्रीत कौर 22 गेंद पर 29 रन बनाकर खेल रही हैं। उनका साथ देने पूजा वस्त्राकर आई हैं।

09:30 AM: भारत ने 13.5 ओवर में 109 रनों पर जेमिमा रॉड्रिग्स के रूप में तीसरा विकेट गंवाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर क्रीज पर ऋचा घोष के साथ मौजूद हैं। भारत ने 15 ओवर में तीन विकेट पर 117 रन बना लिए हैं।

09:09 AM: भारत ने 9.1 ओवर में 67 रनों पर दूसरा विकेट गंवा दिया है। शेफाली वर्मा ने 28 गेंद पर 42 रन ठोके। शेफाली ने तेज तर्रार पारी खेलकर भारत को बढ़िया शुरुआत दिला दी है। उनका विकेट तिपोच के खाते में गया।

08:50 AM: स्मृति मंधाना 14 गेंद पर 13 रन बनाकर फनिता माया की गेंद पर आउट हो गईं। 38 रनों पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा।

08:30 AM: भारत की ओर से शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पारी का आगाज किया। दोनों ही इस टूर्नामेंट में अभी तक अच्छी लय में दिखी हैं।

08:13 AM: थाइलैंड का प्लेइंग XI: नन्नापट कोंचारोएंका, नथाकन चंथम, नारुएमोल चैवई (कप्तान), चानिडा सुथिरुआंग, सोर्ननरिन तिपोच, फानिता माया, रोसेनन कोनोह, नटाया बूचथम, ओनिचा कोंचोफू, तिपाचा पुट्टावॉन्ग, नंथिता बूंसुखम।

08:10 AM: भारत का प्लेइंग XI: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेनुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।

भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची है, वहीं थाइलैंड ने लीग राउंड में पाकिस्तान, यूएई और मलेशिया को हराया था। यह पहला मौका है जब थाईलैंड की टीम क्रिकेट में किसी मल्टी नैशनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंची है।