Business News

करवाचौथ पर दें गोल्ड का उपहार, क्योंकि 5483 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना, चांदी के भी गिरे भाव

  • 11-Oct-2022
  • 222
Sona Chandi Bhav Aaj: करवाचौथ के उपहार के रूप में अगर आप अपनी पत्नी को सोने के जेवर देना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आज लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है।
Business News करवाचौथ पर दें गोल्ड का उपहार, क्योंकि 5483 रुपये सस्ता मिल रहा है सोना, चांदी के भी गिरे भाव

Sona Chandi Bhav Aaj: करवाचौथ के उपहार के रूप में अगर आप अपनी पत्नी को सोने के जेवर देना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आज लगातार दूसरे दिन सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। चांदी आज 1068 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है तो सोना 349 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50771 रुपये पर आ गया है।

आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट सोने का भाव 50771 रुपये पर खुला, जबकि सोमवार को यह 51317 रुपये के रेट से  खुला था। वहीं, चांदी 1068 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 57881 रुपये पर आ गई है। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 5483 रुपये ही सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 18127 रुपये सस्ती है। 

जीएसटी समेत सोने का आज का भाव

जीएसटी समेत 24 कैरेट सोने का भाव 52294 रुपये पर पहुंच जा रहा है। वहीं,  23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब जीएसटी के साथ 52085 रुपये पर पहुंच गई है। आज यह 50568 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुली। वहीं,  22 कैरेट गोल्ड की कीमत 46506 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। अब 3 प्रतिशत जीएसटी के साथ सोने की कीमत 47901रुपये पर पहुंच गई है।

18 कैरेट गोल्ड का भाव

18 कैरेट गोल्ड का रेट 38078 रुपये पर है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत अब 39220 रुपये हो गई है। यहां 14 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 29701 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसमें जीएसटी जोड़ लें तो इस सोने का भाव 30592 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें इसमें ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।