Entertainment

  • 07-Jul-2020
  • 283
पणजी। गोवा सरकार ने इस महीने राज्य के करीब ढाई सौ होटलों को घरेलू पर्यटकों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है। 
पर्यटकों को कोविड-19 नेगेटिव का प्रमाणपत्र देना होगा या राज्य की सीमा पर कोविड-19 का टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।
Entertainment गोवा सरकार ने 250 होटलों को पर्यटकों के लिए खोलने की अनुमति दी

 कोविड-19 से संक्रमित पर्यटकों को अपने राज्य में वापस लौटने या उनके द्वारा बुक कराए गये होटलों में रूककर अपना उपचार कराने की अनुमति दी जाएगी।
महाराष्ट्र में मिशन बिगिन अगेन के पांचवें चरण में प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील दी जा रही है। नये जारी आदेशों के अनुसार कंटेन्मेंट जोन के बाहर स्थित होटेल, लॉज और गेस्टहाउस को 33 प्रतिशत क्षमता के साथ कल बुधवार से खोल दिया जाएगा।