Entertainment

  • 15-Jul-2020
  • 274
 टीवी का डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ एक बार फिर से टीवी पर लौटने के लिए तैयार है। लेकिन, इस बार जज पैनल में टेरेंस लुईस और गीता कपूर के साथ ग्लैमरस अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा नहीं, बल्कि निर्देशक और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा देखने को मिलेंगे। 
Entertainment इस डांस शो को फिर से जज करती नज़र आएंगी मलाइका
हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है। यह बदलाव सिर्फ एक एपिसोड तक ही रहने वाला है। इसके बाद मलाइका खुद अपने प्रशंसकों के सामने पेश हो जाएंगी। दरअसल, खबरों के गलियारों में चर्चाएं थीं कि मलाइका अरोड़ा ने इस रियलिटी शो को छोड़ दिया है। पिछले सोमवार को जब इसकी शूटिंग शुरू हुई तो जज पैनल में गीता कपूर और टेरेंस लुईस तो दिखे लेकिन लोगों ने देखा कि मलाइका की जगह रेमो डिसूजा ने ले रखी है। वहीं से इन अफवाहों ने अपना अलग बाजार बना लिया कि मलाइका अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगी। जब इस खबर की पड़ताल के चैनल के प्रवक्ता से बात की तो मामला कुछ और ही निकला।चैनल के प्रवक्ता ने बताया कि यह खबर बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा, ‘हमारे शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसका पहला ताजा एपिसोड 18 जुलाई को टीवी पर आने वाला है। इस शो के जजों में से एक मलाइका की अपना कुछ व्यक्तिगत कारण रहा है जिसकी वजह से उन्होंने इस शो की शूटिंग में हिस्सा नहीं लिया है।’ प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘बेशक पहले एपिसोड में दर्शकों के सामने जज पैनल में रेमो डिसूजा बैठे हुए नजर आएंगे। लेकिन, इसके बाद मलाइका वापस इस शो का हिस्सा होंगी। इस समय जितना कम हो सके उतना कम लोगों के साथ हम शूटिंग कर रहे हैं। दर्शक दीर्घा बिल्कुल खाली है। सिर्फ प्रतियोगी अपनी प्रस्तुति देते हैं और जज उसका विश्लेषण करते हैं।