Entertainment News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

कंगना ने फिर साधा करण पर निशाना

  • 19-Jul-2020
  • 493
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद से ही बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी बात रखती नजर आ रही हैं। उन्होंने एक बार फिर से फिल्म मेकर करण जौहर पर निशाना साधा है। कंगना ने कहा कि करण ने कहा था कि मेरी जैसी लड़की को तो इंडस्ट्री से बाहर कर देना चाहिए।
Entertainment News कंगना ने फिर साधा करण पर निशाना
कंगना ने एक न्यूज चैनेल को दिए अपने इंटरव्यू में कहा, करण जौहर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में जाकर ये बयान दिया था कि कंगना रनौत जैसी लड़की को तो इंडस्ट्री से बाहर कर देना चाहिए। इस दौरान मेरे मन में जान देने का ख्याल कभी नहीं आया। मैं बस सिर मुंडवाकर कहीं गायब होना चाहती थी। लोग मुझसे किनारा करने लगे थे। मेरे रिश्तेदार मुझसे अपने बच्चों को मिलने से रोकते थे, क्योंकि उन लोगों को इज्जत खोने का डर था। सुशांत मामले में कंगना ने दावा किया है कि अगर वो अपने आरोप साबित नहीं कर पाईं, तो सरकार द्वारा दी गई सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड पद्मश्री लौटा देंगी। कंगना रनौत ने कहा, मैं बता रही हूं कि अगर मैंने कुछ ऐसा कह दिया हो, जिसकी मैं गवाही नहीं दे सकती, जिसे मैं साबित नहीं कर सकती और जो जनता के हित में नहीं है, तो मैं अपना पद्मश्री लौटा दूंगी। ऐसे में फिर मैं इस सम्मान के लायक नहीं हूं।