Business News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

एमजी मोटर ने प्रीमियम एसयूवी ग्लोस्टर का अनावरण किया

  • 24-Sep-2020
  • 531
नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने बृहस्पतिवार को अपनी प्रीमियम एसयूवी ग्लोस्टर का अनावरण किया। कंपनी इस वाहन को अक्टूबर में बाजार में उतारेगी। उसी समय इसकी कीमत की घोषणा की जाएगी। कंपनी ने इस मॉडल के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि ग्राहक एमजी मोटर की डीलरशिप पर एक लाख रुपये जमा कर इस मॉडल की बुकिंग कर सकते हैं। ग्लोस्टर में दो लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगा है
Business News एमजी मोटर ने प्रीमियम एसयूवी ग्लोस्टर का अनावरण किया
इसके अलावा इस मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), एडैप्टिव क्रूज कंट्रोल (एसीसी), फ्रंट कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिंग इमरजेंसी ब्रेक, लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे फीचर भी हैं। एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजीव छाबा ने कहा कि ग्लोस्टर में पहले स्तर की ऑटोनोमस ड्राइविंग, लेवल-1 होगा। लेवल-5 पूर्ण ऑटोनोमस वाहन होता है।