Entertainment News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

सलमान खान ने भरे फराज खान के मेडिकल बिल...

  • 15-Oct-2020
  • 468
मुंबई। हमने कल ही खबर दी थी कि अभिनेता फराज खान बहुत बीमार है और उनके इलाज के लिए पैसों की जरूरत है। आज खबर आई है कि फराज खान के सारे मेडिकल बिल अभिनेता सलमान खान ने भर दिए हैं। 
Entertainment News सलमान खान ने भरे फराज खान के मेडिकल बिल...


लोगों की मदद करने में सलमान खान हमेशा आगे रहते हैं। उनके नेक कामों के बारे में कई खबरें आती रहती हैं। आज सुबह एक ऐसी ही खबर आई है। सलमान खान न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीडि़त एक्टर फराज खान की मदद करने के लिए आगे आए हैं। खबर है कि सलमान ने फराज के सारे मेडिकल बिल भर दिए हैं। फराज खान आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
 यह जानकारी एक्ट्रेस कश्मीरा शाह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। कश्मीरा ने सलमान की एक हंसते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आप सच में महान इंसान हैं। कश्मीरा ने लिखा,  आप सच में एक महान इंसान हैं। फराज खान और उनके मेडिकल बिल्स का ध्यान रखने के लिए धन्यवाद। फिल्म फरेब के एक्टर फराज खान का स्वास्थ्य बहुत खराब है।   उन्होंने आगे लिखा,  अगर लोग इस पोस्ट को पसंद नहीं करते हैं तो इसकी मुझे कोई परवाह नहीं है। आपके पास मुझे अनफॉलो करने का विकल्प है। यह मैं सोचती हूं। मुझे लगता है कि इस फिल्म इंडस्ट्री में जितने लोगों से मिली हूं, उनमें से सलमान खान सबसे शानदार इंसान हैं।