Business News
राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
सैमसंग अब लेकर आ रहा है एफ सीरिज का नया स्मार्ट फोन
नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रैंड सैमसंग की ओर से एक के बाद एक दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा रहे हैं और कंपनी एफ सीरिज का नया फोन गैलेक्सी एफ 41 लांच करने जा रही है। अपना नया फोन पेश करने के लिए कंपनी ने देश के घरेलू ई- कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है।
इस प्रॉडक्ट के लिए कंपनी ने सोशल मीडिया कैंपेन शुरू किया है। खबर है कि लांच होने के कुछ ही मिनटों में यह कैंपन टॉप पर पहुंच गया है।
फुलऑन गैलेक्सी एफ सीरिज का पहला मॉडल गैलेक्सी एफ 41 सैम्संग की बेहतरीन और इनेवेटिव टेक्नॉलॉजी पर बना है और फ्लिपकार्ट की कंज्यूमर्स को लेकर गहरी समझ के जरिए इसकी मार्केटिंग हो रही है।
क्या है फोन की खासियत
इसकी बैटरी 6000 mAh क्षमता की है, जो इसे फुलऑन पॉवर देता है। इसकी बैटरी लंबी चलती है और बेहतरीन काम करती है। इस फोन का एक और फीचर FullOnLit है, जो आपको FullOnFlex बनाएगा। फेस्टिवल सीजन और फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल कुछ ही दिन दूर है, और भले ही आपकी पसंद मूवीज, गेम्स, म्यूजिक या एंटरटेनमेंट कुछ भी हो, निश्चित रूप से यह साझेदारी फुल ऑन फेस्टिवल एक्सपीरियंस देगी। फोन की कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है।
क्या आप इस फोन लेकर उत्साहित हैं? तो आपको 8 अक्टूबर शाम 5.30 बजे तक इंतजार रखना होगा, जब गैलेक्सी एफ 41 स्मार्टफोन फुल ऑन फेस्टिवल में ग्लोबल डेब्यू होगा। इसकी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी।
कुछ रिपोट्र्स के मुताबिक, फोन में 6.5-इंच एस एमोलेड इनफिनिटी यू डिस्प्ले मिलेगा। इसमें सैमसंग का एक्सोनोस 9 ऑक्टा 9611 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। वहीं, फोन में 64+8+5+5 मेगापिक्सल का क्वाड-रियर कैमरा मिलेगा। भारत में इसकी कीमत 15 हजार 999 रुपए हो सकती है।