Entertainment News

राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

  • 05-Oct-2020
  • 448
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
Entertainment News  अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक तमन्ना शूटिंग के सिलसिले में हैदराबाद में थी, तभी उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए थे। उसे हैदराबाद में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाल ही में उसने कुछ दवाएं ली थी और विशेषज्ञों के एक समूह ने उनका उपचार किया था।इससे पहले अगस्त में तमन्ना ने अपने अभिभावकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अपनी भी जांच करवायी थी, हालांकि उस दौरान उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

तमन्ना के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट के बाद उनके प्रशंसक और शुभचिंतक हतप्रभ हैं और सभी ने ट्विटर पर गेट वेल सून के संदेश पोस्ट किए हैं।

तमन्ना ने हिम्मतवाला, हमशक्ल, बाहुबली: द बिगिनिंग और बाहुबली: दी कन्कलूशन जैसी फिल्में की है। उनकी आने वाली फिल्मों में तेलुगु फिल्म ‘सीटीमार’ और हिन्दी फिल्म ‘बोले चूडियां’ शामिल हैं।