Best Attitude Status
अक्सर वही लोग उठाते हैं
हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की
औकात नहीं होती।
हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की
औकात नहीं होती।
Aksar Wohi Log Uthhate Hain
Hum Par Ungliyan,
Jinki Humein Chune Ki
Aukat Nahi Hoti.
भीड़ में खड़ा होना
मकसद नहीं हैं मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए
खडी है वो बनना है मुझे!!
मकसद नहीं हैं मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए
खडी है वो बनना है मुझे!!
वकूफ़ होते है वो लोग,
जो किताब मे चेहरे डाल के पढ़ा करते है,
हम तो उनमे से है जो चेहरे को देख के,
किताब लिख दिया करते है!!
जो किताब मे चेहरे डाल के पढ़ा करते है,
हम तो उनमे से है जो चेहरे को देख के,
किताब लिख दिया करते है!!
चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये,
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये!!
बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये!!
शायरीयो का बादशाह हूँ और कलम मेरी रानी है,
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी है!!
अल्फाज़ मेरे गुलाम है, बाकी रब की महेरबानी है!!
अंजाम की परवाह होती तो,
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम!! ?
हम मोहब्बत करना छोड़ देते,
मोहब्बत में तो जिद्द होती है,
और जिद्द के बड़े पक्के हैं हम!! ?
माना की नसीब में मेरे कोई सनम नहीं
फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं
तनहा थे और तनहा जिये जा रहे है
बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं।
फिर भी कोई शिकवा कोई गम नहीं
तनहा थे और तनहा जिये जा रहे है
बदनसीब तो वो है जिनके नसीब में हम नहीं।
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो!!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है!!
कुत्ते भौंकते है.. ज़िंदा होने का एहसास दिलाने के लिए
जंगल का सनाटा.. शेर की मौजूदगी बयां करता है.
जंगल का सनाटा.. शेर की मौजूदगी बयां करता है.
Anjaam Ki Parwaah Hoti Toh
Hum Mohabbat Karna Chhod Dete
Mohabbat Mein Toh Zid Hoti Hai
Aur Zid Ke Bade Pakke Hain Hum.....
Hum Mohabbat Karna Chhod Dete
Mohabbat Mein Toh Zid Hoti Hai
Aur Zid Ke Bade Pakke Hain Hum.....
हम अच्छे सही पर लोग ख़राब कहतें हैं
इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं
हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में
कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं।
इस देश का बिगड़ा हुआ हमें नवाब कहते हैं
हम ऐसे बदनाम हुए इस शहर में
कि पानी भी पिये तो लोग उसे शराब कहते हैं।
मार ही डाले जो बे-मौत
ये दुनिया वाले
हम जो जिन्दा हैं तो
जीने का हुनर रखते है।
ये दुनिया वाले
हम जो जिन्दा हैं तो
जीने का हुनर रखते है।
अक्सर वही लोग उठाते हैं
हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की
औकात नहीं होती।
हम पर उँगलियाँ,
जिनकी हमें छूने की
औकात नहीं होती।
हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
पगली तू क्या तेरी सहेली भी,
हमारी फोटो
देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,
पहले लाइक करू या सेव
हमारी फोटो
देखकर कंफ्यूज हो जाती है की,
पहले लाइक करू या सेव