FriendShip Status

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,

तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,

क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,

कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।

 

 

Tere Har Ek Dard Ka Ehasaas Hai Mujhe,

Teree Meree Dostee Par Bahut Naaz Hai Mujhe,

Qayaamat Tak Na Bichhadenge Ham Do Dost,

Kal Se Bhee Jyaada Bharosa Aaj Hai Mujhe.


हमने खुदा से दुआ की थी

हमने खुदा से दुआ की थी,

मुझे एक ऐसा दोस्त दो जो सबसे अलग हो,

वह आपके साथ हमारे साथ हो गया ।

और कहा कि इसका ध्यान रखना,

यह सबसे कीमती है।

मैं हमेशा के लिए आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं

मैं हमेशा के लिए आपका दोस्त बनने का वादा करता हूं,

कोशिश करते रहेंगे, परेशान नहीं करेंगे।

कभी जरूरत पड़े तो दिल से पुकार लेना,

भले ही वह किसी और के दिल में हो, वह वापस आ जाएगा।

रूठ जाओगे तो खुशियाँ न रहेंगी

रूठ जाओगे तो खुशियाँ न रहेंगी,

तुम्हारे बिना होठों में नूर न होगा।

क्या कहूँ, क्या गुजरेगा दिल पर,

ऐ दोस्त ज़िंदा तो रहेंगे पर ज़िंदगी नहीं होगी।

एक प्यार भरा दिल जो कभी नफरत नहीं करता

एक प्यार भरा दिल जो कभी नफरत नहीं करता,

एक प्यारी सी मुस्कान जो कभी फीकी नहीं पड़ती।

एक ऐसा एहसास जो कभी दर्द नहीं देता

और एक ऐसा रिश्ता जो कभी खत्म नहीं होता।

दोस्ती की राह में हम हदें पार करेंगे

दोस्ती की राह में हम हदें पार करेंगे,

आँखों से हम तेरे दिल में उतरेंगे। 

ऐ दोस्त अगर आने का वादा करो तो,

हम तेरी राहों में फूलों की तरह बिखेरेंगे।

अपनी मंजिल से कभी दूर मत जाना

अपनी मंजिल से कभी दूर मत जाना,

रास्ते की मुसीबतों से मत टूटना।

जिंदगी में जब भी जरूरत हो अपनों की,

ऐ दोस्त भूल न जाना हम तेरे अपने हैं।

समंदर न हो तो नाव किस काम की

समंदर न हो तो नाव किस काम की,

मज़ाक न हो तो मज़ा किस काम का,

दोस्तों के लिए कुर्बान ये जान,

दोस्त ही न हो तो ये ज़िन्दगी किस काम की।

दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो कभी मिटता नहीं

दोस्ती एक ऐसा एहसास है जो कभी मिटता नहीं।

दोस्ती एक ऐसा पहाड़ है जो कभी नहीं झुकता,

हमसे पूछो इसकी कीमत क्या है

यह वो अनमोल मोती है जिसे बेचा नहीं जा सकता।

उम्मीद की हस्ती को कोई डूबा नहीं सकता

उम्मीद की हस्ती को कोई डूबा नहीं सकता,

रौशनी का दिया कोई बुझा नहीं,

हमारी दोस्ती ताजमहल की तरह है,

जिसे कोई याद नहीं कर सकता।

आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है

आपका साथ है तो मुझे क्या कमी है,

आपकी मुस्कान से मिलती मुझे ख़ुशी है,

मुस्कुराते रहना दोस्त इसी तरह हमेशा,

आपकी मुस्कराहट में मेरी जान बसी है।

सुख दुख की कहानी का नाम है दोस्ती

सुख दुख की कहानी का नाम है दोस्ती,

हमेशा मुस्कुराने का नाम है दोस्ती,

ये क्षणिक परिचय नहीं है,

दोस्ती का नाम है हमेशा साथ रहना।

दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं

दोस्ती नज़ारों से हो तो उसे कुदरत कहते हैं,

चाँद-सितारों से हो तो जन्नत कहते हैं,

हसीनों से हो तो मोहब्बत कहते हैं,

और आपसे हो तो उसे किस्मत कहते हैं।