Love Shayari
वो अपना हो न हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
Phli Mohabbat ke liye dil jise chunta hai
Wo apna ho na ho...
Dil par raj hamesh usi ka rhta hai
कुछ मेरे पास तेरे बिन अँधेरा हो या हो उजाला ..
आता नहीं कुछ बी रास तेरे बिन |
मेरे होते हुए तुम्हे कोई दुःख नहीं दे सकता ,
फिर कुछ ऐसा ही हुआ बाद में
जितने भी दुःख मिले सब उसी के हुए |
वो अपना हो न हो…
दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।
मैं तुझपे ऐतबार कर दूँ,
दीवाना हूँ तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूँ,