Crime
आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना कोतवाली लाया गया जहां आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । एसपी अभिषेक मीना के मार्गदर्शन तथा सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में जुआ रेड कार्यवाही में साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, आरक्षक प्रशांत पंडा एवं चौकी जूटमिल के आरक्षक धनुर्जय चंद्र बेहरा, विनय तिवारी शामिल थे ।
जुआ रेड में पकड़े गए जुआरियान
(1) करण चौधरी पिता बंटी चौधरी 25 साल सावित्री नगर रायगढ़ (2) रिंकू उर्फ दुर्गेश साहू पिता दिलहरण साहू 34 साल किरोड़ीमल नगर कोतरारोड़ रायगढ़ (3) मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद बरकत उम्र 38 साल निवासी बीडपारा रायगढ़ (4) मोहम्मद जावेद पिता कमालुद्दीन उम्र 36 वर्ष निवासी इंदिरा नगर रायगढ़ (5) दीपक अग्रवाल पिता गणेश राम अग्रवाल उम्र 38 वर्ष ढिमरापुर रायगढ़ (6) कान्हा अग्रवाल पिता विकास अग्रवाल उम्र 26 वर्ष ढिमरापुर रायगढ़ (7) अविनाश सिंह पिता ओमप्रकाश सिंह उम्र 27 वर्ष किरोड़ीमल नगर रायगढ़ (८)सुधीर अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 38 वर्ष सुभाष चौक रायगढ़