बीसी के 4 लाख 64 हजार रू हड़पने महिला ने बनाई लूट की झूठी कहानी

  • 16-Oct-2022
  • 235
भिलाई। खुर्सीपार भिलाई थाने ने महिला व्दारा 4.64 लाख की लूट का पटाक्षेप पलक झपकते ही कर डाली। दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने लूट का खुलासा करते हुए बताया कि महिला ने जो कहानी बतायी थी वह पूरी तरह झूठी थी।मामले के अनुसार महिला बीसी के पैसे हड़पने अपने साथी से मिलकर लूट की कहानी बनायी थी।
बीसी के 4 लाख 64 हजार रू हड़पने महिला ने बनाई लूट की झूठी कहानी

प्रार्थिया भावना राठौर पति भूपेंद्र राठौर उम्र 28 वर्ष निवासी एरावत परिसर पदमनाभपुर दुर्ग ने थाना पुरानी भिलाई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिन में 11.45 बजे अपने घर से बीसी की रकम 464000 रू को एक गुलाबी रंग की बैग में रखकर स्कूटी के हैंडल में टांगकर कुम्हारी में जमा करने के लिए लेकर निकली जो तालपुरी मरोदा होते हुए उतई गई जहां पर एक टेलर को कपडा सिलने के लिए देने के लिए गई उसके बाद स्कूटी से डुंडेरा मोरिद होते हुए सोमनी के पास पहुंची थी प्यास लगने पर स्कूटी रोककर अपने पास रखे बोतल के पानी को पी रही थी

इसी दौरान एक काले रंग की मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति आए और स्कूटी के हैंडल में टंगे पैसों से बैग को चोरी कर ले गए कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था आरोपियों की शीघ्र पतासाजी हेतु एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पुरानी भिलाई की संयुक्त टीम गठित कर लगाया गया था,

प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ किया गया, मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया, तकनीकी आधार पर भी जानकारी जुटाई गई जिससे कुछ विरोधाभास दिखाई देने लगे जिससे प्रार्थिया से विस्तृत एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर बीसी की रकम उठाकर 6-7 लोगों को व्याज पर दे देना, उनके द्वारा मूल और ब्याज की रकम नहीं देने से बीसी की रकम वापस जमा करने से बचने के लिए 464000 रू को रास्ते से चुराकर ले जाने की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराना बताई, टीम द्वारा चंद घंटो में ही उक्त मामले का खुलासा करने में सफलता प्राप्त हुई।