राज्य और राजधानी सामान्य ज्ञान States and Capitals GK में भारत और विश्व के सभी देशों के राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और उनकी राजधानियों की सूची शामिल है। यह UPSC, SSC, Railway, Bank, PCS जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का पुलिस ने आधी रात करा दिया अंतिम संस्कार
हाथरस गैंगरेप पीड़िता का मंगलवार देर रात को पुलिस ने अंतिम संस्कार करा दिया। खबरों के मुताबिक, परिजन और गांव वाले विरोध कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। पीड़िता का शव आधी रात को हाथरस पहुंचा।
मंगलवार देररात ही उसका शव यूपी पुलिस गांव लेकर आई। गांववाले और युवती के परिजन लाख मिन्नतें करते रहे लेकिन विरोध के बीच पुलिस ने रातोंरात ही युवती का अंतिम संस्कार कर दिया। कहने को आलाधिकारी भले ही यह कह रहे हों कि घरवालों की मर्जी से ही अंतिम संस्कार किया गया है पर मौके के जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे तो यही लग रहा कि पुलिस ने बलपूर्वक अंतिम संस्कार किया है।यूपी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश पुलिस की इस हरकत को कायराना बताया है।