Business News

कमजोर वैश्विक रुझानों से सोना, चांदी लुढ़के

  • 23-Sep-2020
  • 307
नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते मंगलवार को सोने की कीमत 672 रुपये घटकर 51 हजार 328 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
Business News कमजोर वैश्विक रुझानों से सोना, चांदी लुढ़के
चांदी में भी भारी बिकवाली देखने को मिली और इसके भाव 5 हजार 781 रुपये गिरकर 61 हजार 606 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 67 हजार 387 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 672 रुपये की गिरावट आई, जो अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हुई बिकवाली के रुख को दर्शाता है। घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुख के चलते रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसा टूटकर 73.58 के भाव पर आ गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,900 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी का भाव 26.12 डॉलर प्रति औंस था।