Delhi

लोटस टेम्पल - Lotus Temple

  • 24-Sep-2022
  • 1057

दिल्ली का प्रमुख और आकर्षण से से भरा पड़ा एक लोटस टेम्पल जिसे एक सफ़ेद कमल भी के सकते है ये फूल के समान दिखता है जो दिल्ली के नेहरु प्लेस में स्थित है

इस खुबसूरत मंदिर का निर्माण 1986 इस्वी में कराया गया था इसका वास्तुकार एक कनाडा का व्यक्ति था जिसका नाम फारिवोज साहबा था। परंतु आपके जानने वाली बात ये है की इस मंदिर के अंदर न तो कोई मूर्ति है और न ही पूजा पाठ होता है क्योंकि ये मंदिर एक बहाई उपासना मंदिर है ।


Kutub Minar

क़ुतुब मीनार का गिनती दुनिया के सबसे ऊंचे इमारतों में किया जाता है जोकि दक्षिण दिल्ली में महरौली नामक स्थान पर है ये इमारत एक प्राचीन ईमारतो में से एक है , जिसके निर्माण के कार्य का शुरुआत 1192 इस्वी में हुआ था, क़ुतुब का निर्माण “उद-दीन-एबक” के द्वारा किया गया था लेकिन बाद में कई शासको ने इसे अपने अपने शासन काल में पूरा करया था ।

India Gate

India Gate भारत के प्रसिद्ध इमारतों में से एक है जिसे ‘अखिल भारतीय युद्ध स्मारक’ के नाम से भी जाना जाता है जब भी दिल्ली का बात होता है तो कही न कही इंडिया गेट का नाम जरूर हमारे दिमाग में आता है